About US

कभी आपने एक भूखे बच्चे की आंखों में झांका है?
कभी किसी मा को अपने बच्चे को बिना खाना खिलाए सुलाते देखा है?
कभी किसी बीमार बेजुबान जानवर को तड़पते देखा है?
हमने देखा है- और शायद यही हमारे काम की शुरुवात है।
Quick Response Society केवल एक संगठन नहीं है, यह एक भावना है सेवा संवेदना की समर्पण की भावना।
हम वहां काम करते है जहां समाज की रौशनी अब तक नहीं पहुंच पाई है। हम मानते है, कि सच्ची सेवा वो है, जो बिना अपेक्षा के केवल इंसानियत के लिए की जाए।
हमारी काम की शुरुआत उन जरूरतों से हुई जिनकी अक्सर कोई आवाज नहीं होती।
एक गरीब बच्चा जो पढ़ना चाहता है; लेकिन स्कूल नहीं जा सकता, एक बेजुबान जानवर जो घायल है लेकिन बोल नहीं सकता, एक बूढ़ा व्यक्ति जो बीमार है लेकिन इलाज नहीं मिल पा रहा, एक परिवार जो भूखा है लेकिन मदद मांगने मे भी झिझकता है।
हमने फैसला किया कि हम सिर्फ “देखेंगे नहीं हम कुछ करेंगे”

Scroll to Top