About US
कभी आपने एक भूखे बच्चे की आंखों में झांका है?
कभी किसी मा को अपने बच्चे को बिना खाना खिलाए सुलाते देखा है?
कभी किसी बीमार बेजुबान जानवर को तड़पते देखा है?
हमने देखा है- और शायद यही हमारे काम की शुरुवात है।
Quick Response Society केवल एक संगठन नहीं है, यह एक भावना है सेवा संवेदना की समर्पण की भावना।
हम वहां काम करते है जहां समाज की रौशनी अब तक नहीं पहुंच पाई है। हम मानते है, कि सच्ची सेवा वो है, जो बिना अपेक्षा के केवल इंसानियत के लिए की जाए।
हमारी काम की शुरुआत उन जरूरतों से हुई जिनकी अक्सर कोई आवाज नहीं होती।
एक गरीब बच्चा जो पढ़ना चाहता है; लेकिन स्कूल नहीं जा सकता, एक बेजुबान जानवर जो घायल है लेकिन बोल नहीं सकता, एक बूढ़ा व्यक्ति जो बीमार है लेकिन इलाज नहीं मिल पा रहा, एक परिवार जो भूखा है लेकिन मदद मांगने मे भी झिझकता है।
हमने फैसला किया कि हम सिर्फ “देखेंगे नहीं हम कुछ करेंगे”
Our Mission
"हर ज़रूरतमंद तक शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य और सहारा पहुँचाना, ताकि एक करुणामय और सशक्त समाज का निर्माण हो सके।"

समाज को सशक्त बनाना
हमारा लक्ष्य है हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाना, ताकि समाज मजबूत और एकजुट बन सके।

सबके लिए शिक्षा
हम मानते हैं कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है। हमारा प्रयास है कि ज्ञान और अवसर सब तक पहुँचें और कोई भी पीछे न छूटे।

स्वास्थ्य और कल्याण
स्वास्थ्य ही जीवन की नींव है। हम स्वच्छता, पोषण और नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं से लोगों के जीवन में सुधार लाने का प्रयास करते हैं।

जानवरों की सुरक्षा और देखभाल
पहम बेघर, बीमार और असहाय जानवरों की रक्षा और देखभाल के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर जीव को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिले।