साथ आइए एक उजाले की ओर
हर बदलाव की शुरूआत एक इंसान से होती है – और शायद वो इंसान आप हो।
दुनिया को बेहतर बनाने के लिए ताकतों की जरूरत नहीं होती।
जरूरत होती है सिर्फ एक संवेदनशील दिल,
जो किसी रोते हुए बच्चे की आंखों में सपना देख सके,
जो किसी भूखे को खाना देने में झिझके नहीं,
जो किसी बेजुबान जानवर की तकलीफ को समझ सके।
Quick Response Society में हम ऐसे ही दिलों की तलाश में है।
हमारे साथ जुड़िए, क्योंकि जब आप हमारे साथ होते हैं,
तो हम सिर्फ संख्या नहीं, एक परिवार बन जाते हैं –
जो इंसानियत की सबसे खूबसूरत तस्वीर बनाता है।
आपका थोड़ा सा समय, थोड़ा सा सहयोग, किसी जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकता है।
हमसे कैसे जुड़े?
नीचे दिया गया फॉर्म भरे और हमारी टीम का हिस्सा बने-
आप स्वयंसेवक (Volunteer) बन सकते हैं, डोनेशन से मदद कर सकते हैं,
या सिर्फ अपनी आवाज और सोशल मीडिया से हमारा संदेश फैलाकर इस मुहिम को मजबूत बना सकते हैं।
मत सोचिए कि आप अकेले क्या कर सकते हैं –
बस जुड़ जाइए और देखिए, एक साथ हम कितना कर सकते हैं।