

हम कौन हैं (Who We Are)
हम एक गैर लाभकारी संस्था है जो समाज के सबसे जरूरतमंद लोगों और बेजुबान जानवरों के मदद के लिए समर्पित है। हमारा उद्देश्य केवल सेवा है। हम मानते है कि हर इंसान हर जानवर को जीने का हक है, बिल्कुल सम्मान, सुरक्षा और प्यार के साथ।
हम क्या करते है (What We Do)
- हम गरीब और वंचित बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, किताबें और स्कूल सपोर्ट प्रदान करते है, ताकि वे एक उज्जवल भविष्य बना सके।
- हम जरूरतमंद और बेघर लोगो को समय -समय पर भोजन और राशन किट उपलब्ध कराते हैं।
- हम घायल बीमार और बेसहारा जानवरों की देखभाल करते है, उनका इलाज करवाते है, और सुरक्षित स्थान पर रहने का व्यवस्था करते है।
- प्राकृतिक आपदाओं के समय हम राहत सामग्री पहुंचाते है, लोगो की मदद करते हैं और पुनर्वास कार्य में भाग लेते हैं।
हम क्या सोचते है (What do we think )
हम मानते है समाज की सच्ची तरक्की तभी संभव है जब हर व्यक्ति को जीने, रहने, सीखने और स्वस्थ रहने का बराबर अवसर मिले।
हमारी सोच है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, कोई भूखा न सोए, हर जरूरतमंद को समय पर मदद मिले। हम यही चाहते है कि इंसानियत को प्राथमिकता मिले और हर इंसान एक दूसरे की मदद को आगे आए। हमारी कोशिश एक ऐसे समाज का निर्माण करना है जहाँ संवेदशीलता, सेवा का भाव बना रहे।

हमारा उद्देश्य (Our Objective )
हमारा उद्देश्य समाज के उन वर्गों तक मदद पहुंचाना है जो मुख्यधारा से वंचित है। हम शिक्षा, भोजन, स्वास्थ, और पशु सेवा जैसे क्षेत्रों में काम करते है ताकि, गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को सहायता मिल सके। हमारा लक्ष्य है कि हम गांव और शहरों में संसाधनों की कमी को दूर करे और लोगो को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करे। हम मानते है कि छोटी छोटी मदद बड़ा बदलाव ला सकती है।

हमारी प्रेरणा (Our Inspiration )
हमारी प्रेरणा उन मुस्कुराहटों से मिलती है जो हमें एक भूखे को खाना खिलाने पर मिलती है, या बीमार बेजुबान जानवर को ठीक करने के बाद उनकी आंखों के चमक से। समाज की छोटी छोटी जरूरतें हमे आगे बढ़ने का साहस देती है। जब कोई बच्चा स्कूल जा कर और किताब पा कर खुश होता है या बुजुर्ग राहत सामग्री पाकर आशीर्वाद देता है, तो वही हमारे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार होता है। यही संवेदशीलता और सेवा भावना हमारी प्रेरणा है।

Join Us
एक बदलाव की शुरुआत केवल एक इंसान से होती है – और वह इंसान आप हो सकते हैं।
हमारे जैसे NGO का सफर अकेले नहीं चलता। हमें आपके जैसे लोगों की जरूरत है- जो समाज की चिंता करते हैं, मदद करना चाहते हैं, और कुछ अच्छा करना चाहते हैं।
OUR TEAM

Gautam Raj
President
Financial advisor (NSE, BSE) Gorakhpur

Aditya Prajapati
Vice-president
Civil Engineer/Contractor Gorakhpur

Nischal Shrivastava
General Secretary
Director
GCMD Academy (10+2)/GCMD Mahavidhya Chandbari, Gorakhpur

Akshay Kumar
Treasurer
Real Estate Businessman Gorakhpur

के साथ जीने का अधिकार हो। हमारा दृष्टिकोण केवल सहायता देना नहीं लोगो को सशक्त बनाना भी है। हम दीर्घकालिक समाधान की ओर काम करते है|